Upgrade Jharkhand News. बिष्टुपुर स्थित माईकल जॉन सभागार में चल रहे 26वीं अखिल भारतीय बाल नाट्य, लोक नृत्य, गीत और वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का समापन हो गया। बच्चों ने कई तरह की रंगोली परिसर में बनाकर समाज को सकारात्मक संदेश दिया। इसमें Unity in Diversity की रंगोली सबसे ज्यादा विशेष रही। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी छात्रों ने समाज को कई संदेश देने का प्रयास किया। इसमें सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को समझना सबसे प्रमुख था।
झारखंड सरकार की जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती रूपा रानी तिर्की भी अंतिम दिन कार्यक्रम में शामिल हुई। करीब 400 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी कलाकारों को मेडल, प्रमाण पत्र और पुरस्कार कार्यक्रम में दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में कई समाजसेवी और दर्शक सभागार में उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment