Upgrade Jharkhand News. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, झारखंड प्रांत द्वारा 27 और 28 दिसंबर को दो दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग का आयोजन शनिवार और रविवार को दुमका जिला में किया गया। शनिवार को इस प्रांत अभ्यास वर्ग का शुभारंभ हुआ। यह अभ्यास वर्ग उपभोक्ता जागरूकता, संगठनात्मक सशक्तिकरण एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया । इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय सचिव जयंत कथीरिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री शिवाजी क्रांति,प्रांत संगठन मंत्री वी प्रभु, प्रांत सचिव - डॉ. अमूल्य कुमार पाल, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह, दुमका जिला अध्यक्ष करुण कुमार रॉय, उपाध्यक्ष नेहा सिंह ,झारखंड महिला आयाम प्रांत प्रमुख रूबी लाल और पूर्वी सिंहभूम महिला आयाम प्रमुख प्रीति सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत प्रेस वार्ता से हुई, जिसमें मीडिया प्रतिनिधियों ने एमआरपी और जीएसटी की गणना को लेकर कई प्रश्न पूछे।राष्ट्रीय सचिव जयंत कथीरिया ने सभी सवालों का विस्तृत और स्पष्ट उत्तर देते हुए बताया कि उपभोक्ताओं के लिए एमआरपी और जीएसटी की सही समझ बेहद जरूरी है, ताकि वे अधिक वसूली या किसी भी प्रकार के भ्रम से बच सकें। उन्होंने उल्लेख किया कि ग्राहक पंचायत पिछले 51 वर्षों से ग्राहक जागरण और प्रशिक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही है और एक एनजीओ के रूप में सौहार्द एवं समन्वय के साथ समाज को जागृत करने का कार्य करती है। अभ्यास वर्ग का दूसरा दिवस वैचारिक मंथन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव जयंत कथीरीया के द्वारा अभ्यास वर्ग में उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए संगठनात्मक कार्य, सामाजिक दायित्व और ग्राहक जागरूकता पर विस्तार से विचार रखे एवं 5 पी का उद्धरण दिया -- प्रयास, प्रवास, प्रयोग, प्रबोधन, प्रोटेक्ट।
अपने संबोधन में क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति के द्वारा सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप से ग्राहक पंचायत के काम को बेहतर ढंग से कैसे किया जाए इस विषय को बहुत ही बारीकी से कार्यकताओं के बीच रखा गया। प्रांत उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने अपने संबोधन के माध्यम से समाज में जागरूकता का संदेश दिया और कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल विचार तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना है। उन्होंने बोलते हुए कहा कि कार्यकर्ता संगठन के कार्य की आत्मा हैं, उनके माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। उन्होंने स्थानीयता के विशेष लाभ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्थानीय समस्याओं को समझकर, स्थानीय स्तर पर किए गए प्रयासों से ही ग्राहकों को जागृत किया जा सकता है। झारखंड प्रांत के सहसचिव अरविंद राणा ने उपभोक्ता अधिनियम 2019, RTI, RERA, खाद्य सुरक्षा अधिनियम बहुत ही विस्तार से जानकारी दिया।
इस कार्यक्रम में हजारीबाग से अरविंद राणा जी और उनकी कार्यकारिणी के सदस्य, जमशेदपुर से सचिव शंभू जयसवाल ,रोहित और योगिता नायडू जी की भी उपस्थित रही। इस प्रांत अभ्यास वर्ग में पूरे झारखंड से लगभग 51 सदस्यों की सराहनीय उपस्थिति रही।

.jpeg)
No comments:
Post a Comment