Jamshedpur (Nagendra) उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई श्यामनगर में हुए प्रदीप साहू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में प्रदीप साहू के छह दोस्तों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। घटना के पीछे क्या कारण है अभी पुलिस इस बारे में कुछ नहीं बता रही है। शुक्रवार को पुलिस इस घटना के बारे में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देगी। मगर, सूत्रों का कहना है कि नशे के चलते प्रदीप साहू की हत्या की गई है। आशंका जताई जा रही है कि प्रदीप साहू के दोस्त नशे में रहे होंगे और किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद इन युवकों ने प्रदीप साहू की चापड़ से हत्या कर दी। प्रदीप साहू दो भाइयों में छोटा था। वह प्लंबर था। रविवार की शाम को वह अपने दोस्तों के साथ देखा गया था। इसके बाद वह लापता हो गया। परिजन प्रदीप साहू की तलाश में जुट गए थे।
उसका कहीं अता-पता नहीं चल पा रहा था। परिजन इस बात को लेकर पशोपेश में थे कि प्रदीप साहू को जमीन निगल गई या आसमान। वह कहां गायब हो गया। गुरुवार को सुबह कुछ लोग स्वर्णरेखा नदी की तरफ गए तो उन्हें एक लाश दिखी। इसकी सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई। कई दिन तक नदी में रहने की वजह से शव काफी फूल गया था। लाश मिलने की खबर मिलने के बाद प्रदीप साहू के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने कपड़ों से प्रदीप साहू की पहचान कर ली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोनू, रवि, कुंदन, मच्छू आदि छह युवक प्रदीप साहू के साथ रविवार की रात देखे गए थे। घटना के बाद से इनकी संदिग्ध गतिविधि भी थी। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इन सभी आरोपियों को दबिश देकर उठा लिया। दो आरोपी बस्ती में ही थे और घरों से ही मिल गए। अन्य आरोपी शहर में ही विभिन्न ठिकानों पर छिपे थे। इन सभी से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया। सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन प्रदीप साहू का उनसे झगड़ा हो गया था। इसी के बाद आरोपियों ने प्रदीप को चापड़ से काट कर उसकी हत्या कर दी।
थाने का लोगों ने किया घेराव-इस घटना के बाद शंकोसाई के लोगों में आक्रोश है। परिजनों का आरोप है कि शंकोसाई रोड नंबर एक में नदी किनारे नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है, लेकिन पुलिस कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है। आक्रोशित लोगों ने प्रदीप का शव उठाकर उलीडीह थाना के पास मुख्य सड़क पर रख दिया और जाम लगा दिया। जाम की वजह से शंकोसाई रोड नंबर एक से आजादनगर की ओर जाने वाला रास्ता घंटों ठप रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस पर भी लगाए लापरवाही के आरोप । परिजनों ने बताया कि प्रदीप रविवार शाम से लापता था, लेकिन उसकी तलाश में पुलिस की ओर से गंभीरता नहीं दिखाई गई। उन्होंने मांग की कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

No comments:
Post a Comment