Jamshedpur (Nagendra) भ्रष्टाचार निरोधक जाँच ब्यूरो (ACIB), कोल्हान प्रमंडल, झारखण्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) को एक सूचना पत्र भेजकर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र, जमशेदपुर हेतु लोकल ट्रेन सेवाओं की गंभीर अनियमितता के तत्काल समाधान की माँग की है। यह मुद्दा कोल्हान प्रमंडल के हजारों श्रमिकों और कर्मचारियों के रोजगार एवं जीवनयापन से जुड़ा एक गंभीर मानवीय और आर्थिक संकट उत्पन्न कर रहा है।
मुख्य चिंताएँ और प्रभाव निम्न हैं : औद्योगिक क्षेत्र का महत्व: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में से एक है। यहाँ 1,200 से अधिक सक्रिय लघु और मध्यम उद्योग (MSMEs) और एंसिलरी यूनिट्स कार्यरत हैं, जो मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स, इंजीनियरिंग, कास्टिंग, और फोर्जिंग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी हैं। ये यूनिट्स टाटा मोटर्स और टाटा स्टील जैसी बड़ी कंपनियों को सीधे सहयोग देती हैं।
श्रमिकों पर सीधा असर: औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक और कर्मचारी रोज़गार हेतु दूरदराज के क्षेत्रों से आवागमन के लिए मुख्य रूप से लोकल ट्रेन सेवाओं पर निर्भर हैं। ट्रेनों के अत्यधिक अनियमित होने, आवागमन अनिश्चित होने, और बिना पूर्व सूचना के रद्द होने के कारण, हजारों श्रमिकों को रोज़ाना नौकरी से वंचित होने, वेतन कटौती या स्थायी रूप से रोज़गार खोने जैसी कठोर परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
औद्योगिक और आर्थिक हानि: ट्रेनों की अनियमितता से फैक्ट्रियों की उत्पादन श्रृंखला (Production Chain) बाधित हो रही है। इससे औद्योगिक यूनिटों और उनके मालिकों को समय और धन का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसका सीधा असर राज्य और देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। कानून-व्यवस्था का जोखिम: श्रमिकों में बढ़ता असंतोष और निराशा क्षेत्र में सामाजिक और औद्योगिक शांति के लिए चुनौती उत्पन्न कर रही है। आक्रोश में स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसका सीधा असर मरीज़ों, छात्रों और कर्मचारियों पर भी पड़ रहा है।
ACIB की माँग : ACIB ने DRM से आग्रह किया है कि वे इस मानवीय और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण समस्या की गंभीरता को देखते हुए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करें और रेल मंत्रालय को आवश्यक निर्देश दें। ब्यूरो ने अति शीघ्र और स्थायी समाधान हेतु कदम उठाने की माँग की है ताकि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए लोकल ट्रेनों का परिचालन समय पर और नियमित रूप से सुनिश्चित किया जा सके। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, इस सूचना पत्र की प्रतिलिपि माननीय प्रधानमंत्री, माननीय गृहमंत्री, माननीय रेल मंत्री (भारत सरकार), और राष्ट्रीय निदेशक, ACIB मुख्यालय को भी भेजी गई है।

No comments:
Post a Comment