Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur स्टील सिटी गोल्फ टूर्नामेंट का 75वां संस्करण 16 जनवरी से , देश भर के 300 गोल्फर लेंगे हिस्सा The 75th edition of the Steel City Golf Tournament will begin on January 16, with 300 golfers from across the country taking part.

 


Jamshedpur (Nagendra) देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट में से एक, स्टील सिटी गोल्फ टूर्नामेंट, 16 से 18 जनवरी 2026 तक अपने ऐतिहासिक 75वें संस्करण का आयोजन जमशेदपुर में करने जा रहा है। वर्ष 1951 में स्थापित और टाटा स्टील की दूरदर्शी नेतृत्व में सुदृढ़ हुई यह प्रतियोगिता देश की सबसे पुरानी और सम्मानित एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में से एक मानी जाती है। 18-होल वाले बेल्डीह गोल्फ कोर्स और गोल्मुरी गोल्फ कोर्स पर संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में पटना, भुवनेश्वर, कोलकाता, रांची और दिल्ली सहित देशभर के प्रमुख शहरों से लगभग 300 गोल्फर भाग लेंगे। जमशेदपुर के स्थानीय गोल्फ प्रेमी भी बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में शामिल होंगे। दशकों से यह टूर्नामेंट श्रेष्ठ गोल्फर, कॉरपोरेट दिग्गज, खेल प्रेमी और विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट अतिथियों की मेजबानी करता आया है, और प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता व शानदार आतिथ्य के लिए जाना जाता है। 


जमशेदपुर गोल्फ कैप्टन डी.बी. सुंदर रामम, वाईस प्रेजिडेंट- कॉर्पोरेट सर्विसेज़, टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर , गोल्फ सेक्रेटरी नीरज कुमार सिन्हा, चीफ - सेफ्टी, टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर , गोल्फ CEO:  एलन सिंह सभी प्रतिभागियों, समर्थकों और मीडिया प्रतिनिधियों को इस ऐतिहासिक खेल आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है । 75 वर्षों की इस स्वर्णिम उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए इस वर्ष विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिनमें प्रदर्शनियां, सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम, गाला नाइट्स तथा उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं और पूर्व विजेताओं को सम्मानित करने वाले विशेष मैच शामिल होंगे। यह आयोजन जमशेदपुर की जीवंत खेल संस्कृति और सामुदायिक भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा।



बेल्डीह और गोल्मुरी गोल्फ कोर्स पूर्वी भारत के श्रेष्ठ गोल्फ कोर्सों में शामिल हैं, जो प्राकृतिक सौंदर्य से युक्त चुनौतीपूर्ण और उत्कृष्ट खेल अनुभव प्रदान करते हैं। दोनों गोल्फ कोर्स मिलकर जमशेदपुर के गोल्फिंग पारिस्थितिकी तंत्र की मजबूत नींव हैं, जिन्होंने वर्षों से नई पीढ़ियों को प्रेरित किया है। स्टील सिटी गोल्फ टूर्नामेंट जमशेदपुर की खेल विरासत, टाटा स्टील की दृष्टि, और बेल्डीह एवं गोल्मुरी क्लब्स की गोल्फ को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक है। 75वें वर्ष का यह संस्करण देशभर के खिलाड़ियों, साझेदारों और दर्शकों को खेल भावना, परंपरा और राष्ट्रीय गोल्फ मैत्री का उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करेगा।



कार्यक्रम की भव्यता और पैमाने को उत्कृष्ट बनाए रखने के लिए प्रायोजन (स्पॉन्सरशिप) विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं, जिसके अंतर्गत प्रतिष्ठित ब्रांडों और संस्थाओं को इस विरासत प्रतियोगिता से जुड़ने का अवसर मिलेगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.