Upgrade Jharkhand News. मारवाड़ी युवा मंच स्टील शाखा द्वारा बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में कुल 76 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। मंच के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ शिविर को सफल बनाया। शिविर के संचालन में पूर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल, बिमल रिंगासिया, विजय आनंद मूंका, चैंबर अध्यक्ष मानव केडिया, अध्यक्ष अनंत मोहनका, सचिव कौशिक चौधरी, उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल तथा मीडिया प्रभारी मनीष कुमार चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सदस्यों—रमेश अग्रवाल, ऋषभ चेत्तानी, निलय अग्रवाल, नंदन जलुका, अंकित भौकड़ा, अमन नरेड़ी, अंकुर जैन, शुभम अग्रवाल, सौरव संथालिया, मुकेश गुप्ता और पंकज मूंका—का भी विशेष सहयोग रहा।यह रक्तदान शिविर संथालिया परिवार द्वारा स्वर्गीय कल्याण दत्त संथालिया की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रायोजित किया गया। संस्था ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments:
Post a Comment