Bihar जनशक्ति जनता दल के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ पटना के सचिवालय थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने दास पर उनकी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की जानकारी दी है. तेज प्रताप यादव के मुताबिक, पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ दास ने अपने डिजिटल चैनल पर उनके बारे में भ्रामक, आपत्तिजनक और मनगढ़ंत सामग्री प्रसारित की, जिसका उद्देश्य उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाना था।
तेज प्रताप ने लिखा कि दास ने उनके निजी जीवन और पारिवारिक मामलों को लेकर बेतुकी और बेबुनियाद टिप्पणियां की हैं, जिन्हें उन्होंने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, अप्रत्याशित और असहनीय बताया. तेज प्रताप ने कहा कि एक पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा ऐसी अमर्यादित टिप्पणी करना निंदनीय है।

No comments:
Post a Comment