Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur अब झारखंड में मिडिल क्लास के लिए सरकार बनाएगी टू, थ्री और फोर BHK फ्लैट ,नगर विकास विभाग तैयार कर रहा है स्कीम का खाका, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन Now the government will build two, three and four BHK flats for the middle class in Jharkhand, the Urban Development Department is preparing the blueprint of the scheme, the notification will be issued soon.

 


Jamshedpur (Nagendra) सरकार अब मिडिल क्लास के लिए किफायती फ्लैट बनाएगी। इसके लिए सरकार नई स्कीम जल्द लांच कर रही है। इस योजना का खाका तैयार हो रहा है। जल्द ही नगर विकास विभाग इस योजना का नोटिफिकेशन जारी करेगा जो प्रदेश के सभी जिलों को भेजा जाएगा। यह स्कीम शहरी इलाकों के लिए होगी। इसे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के साथ ही चलाया जाएगा। योजना के तहत, टू, थ्री और फोर बीएचके (बेडरूम, हॉल, किचन) फ्लैट बनाए जाएंगे। इस योजना को जमशेदपुर के साथ ही झारखंड के अन्य शहरों में लागू किया जाएगा। अभी तक शहरी इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक बेडरूम वाले फ्लैट बनाए गए हैं। इन फ्लैट में कारपेट एरिया काफी कम है। इसलिए, अब सरकार इनसे बड़ा फ्लैट बनाने जा रही है। अब जो फ्लैट बनाए जाएंगे, उनमें दो, तीन या चार बेडरूम होंगे। हॉल भी बड़ा होगा। इस योजना के तहत भी फ्लैट के अलावा, आवासीय परिसर बनाए जाएंगे। यहां पार्किंग के अलावा, सामुदायिक भवन और अन्य सुविधाएं भी होंगी। आठ लाख रुपए तक होगी टू BHK फ्लैट की कीमत।



ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि निम्न मध्य वर्ग से लेकर उच्च मध्य वर्ग की मकान संबंधी जरूरतें पूरी हो सकें। अधिकारियों का कहना है कि दो बेडरूम के मकान की कीमत आठ लाख रुपये तक हो सकती है। यह फ्लैट या तो किफायती दाम पर दिए जाएंगे या फिर सरकार लोन पर सब्सिडी देगी। इस योजना के लिए जमीन की तलाश का काम नगर निकायों को करना होगा। एक आवासीय परिसर के लिए कम से कम 30 से 50 एकड़ जमीन की जरूरत होगी।


 जमशेदपुर में देखी जा रही है ज़मीन-अधिकारियों का कहना है कि बिरसा नगर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काफी जमीन ली गई थी। इसमें तकरीबन 38 एकड़ जमीन पर फ्लैट बनााए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि भूमि के एक बड़े रकबे पर कई फ्लैट का निर्माण शुरू है। यहां के ब्लॉक आठ और 23 में निर्माण तकरीबन पूरा हो गया है। इसके अलावा, अन्य ब्लॉक में भी निर्माण अधूरा है। कहा जा रहा है कि अगर अन्य ब्लॉकों में निर्माण नहीं शुरू हुआ होता तो इसी जमीन पर नई योजना के तहत मिडिल क्लॉस के लिए फ्लैट बना दिए जाते। जेएनएसी के सूत्रों का कहना है कि अब नगर निकाय नई आने वाली स्कीम की तैयारी में जुटा है। इसके लिए जमीन देखने का काम शुरू हो गया है।



वह जमीन तलाशी जा रही है जहां मिडिल क्लॉस के लिए फ्लैट बनाए जाएंगे। कहा जा रहा है कि इसके लिए नगर निकाय के अधिकारी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ब्लॉक आठ और 23 में जो फ्लैट बन कर तैयार हो गए हैं उनकी चाबियां लाभुकों को सौंप दी जाएं। फ्लैट बना कर रेंट पर भी देगी सरकार नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि सरकार एक और योजना पर काम कर रही है। सरकार अपने आवासीय परिसर वाले फ्लैट बनाने जा रही है। यह फ्लैट भी दो और तीन बेडरूम-किचन वाले होंगे। इन फ्लैट का मालिकाना हक सरकार के पास होगा। इन फ्लैट को रेंट पर दिया जाएगा। 


नगर निकाय किराए पर उठाएंगे फ्लैट-संबंधित नगर निकाय ही फ्लैट किराए पर उठाएंगे। यह योजना भी जल्द ही धरातल पर उतरने वाली है। इस योजना का लाभ ऐसे लोग उठा सकेंगे जो किसी शहर में पढ़ने या काम करने के लिए जाते हैं। अभी नए शहर में पहुंचे लोगों को किराए का मकान तलाश करने में काफी परेशाानी का सामना करना पड़ता है। सरकारी फ्लैट बनने के बाद लोगों के लिए रेंट पर फ्लैट हासिल करने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी और लोग दलालों के चक्कर में फंसने से बच जाएंगे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.