Jamshedpur (Nagendra) टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) रितुराज सिन्हा जी के लंबी बीमारी के बाद हुए दुखद निधन से संपूर्ण औद्योगिक जगत, जमशेदपुर और समाज में गहरा शोक व्याप्त है। उनके निधन पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री भरत सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रितुराज सिन्हा जी एक दूरदर्शी प्रशासक, उत्कृष्ट प्रबंधक और मानवीय मूल्यों से भरे नेतृत्वकर्ता थे।
मेरा उनसे व्यक्तिगत संबंध बेहद आत्मीय था। वे न केवल एक प्रशासक के रूप में सम्मानित थे बल्कि एक विनम्रए संवेदनशील और सरल व्यक्तित्व के धनी भी थे। श्रितुराज जी के साथ मेरा व्यक्तिगत जुड़ाव बहुत गहरा था। विभिन्न अवसरों पर उनसे हुई मुलाकातों ने हमेशा मुझे कुछ नया सिखाया। उनके व्यवहार में नेतृत्व का गांभीर्य था लेकिन दिल में अत्यंत सरलता और अपनापन। उनकी कमी मुझे व्यक्तिगत रूप से हमेशा खलेगी।
भरत सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं और कहा कि समाज ने एक सच्चे कर्मयोगी तथा उत्कृष्ट प्रशासक को खो दिया है। उनका जाना एक ऐसी एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई कर पाना निकट भविष्य में संभव नहीं है।

No comments:
Post a Comment