Jamshedpur (Nagendra) सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के निवर्तमान अध्यक्ष एवं झारखण्ड फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (कोल्हान) विजय आनंद मूनका ने जुस्को के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री मूनका ने कहा कि श्री सिन्हा के जाने से उद्योग जगत के साथ-साथ समाज को भी एक विनम्र, कर्मठ एवं दूरदर्शी व्यक्तित्व की अपूरणीय क्षति हुई है। उनके साथ पिछले लगभग 20 वर्षों का उनका गहरा संबंध रहा, जिसमें स्व. सिन्हा सदैव सहयोगी, सहज उपलब्ध रहने वाले तथा ज़मीनी समस्याओं को समझने और समाधान देने वाले व्यक्तित्व के रूप में स्मरणीय रहेंगे।
उन्होंने यह भी स्मरण किया कि 11 जुलाई 2024 को रितुराज सिन्हा सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कार्यालय पधारे थे, जहाँ विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई थी। उद्योग क्षेत्र के प्रति उनकी सक्रियता और सकारात्मक दृष्टिकोण सदैव प्रेरणा देता रहेगा। श्री मूनका ने कहा कि उनके निधन से जुस्को सहित संपूर्ण कॉर्पोरेट जगत में एक बड़ी रिक्तता उत्पन्न हो गई है, जिसे भर पाना अत्यंत कठिन होगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें।


No comments:
Post a Comment