Upgrade Jharkhand News. जमशेदपुर में “पुश योर लिमिट्स” विषय पर एक प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक व्यवसायिक संगोष्ठी का आयोजन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT), लघु उद्योग भारती एवं जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 27 दिसंबर 2025 को सायं 5 बजे सेंटर फॉर एक्सीलेंस, जमशेदपुर में किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य एमएसएमई उद्यमियों एवं पेशेवरों को दैनिक व्यवसायिक चुनौतियों से निपटने हेतु व्यावहारिक प्रबंधन उपकरणों से सशक्त बनाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे श्री सुरेश सोनथालिया, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स; श्री विनोद शर्मा, अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, जमशेदपुर चैप्टर; श्री जुगल किशोर महेश्वरी, अध्यक्ष, जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन; भारत वसानी, किशोर गोलछा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्पन्न किया गया।
भारत वसानी ने स्वागत भाषण देते हुए दैनिक व्यवसायिक जीवन में प्रबंधन शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री सुरेश सोनथालिया ने एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा झेली जा रही विभिन्न समस्याओं को रेखांकित किया तथा संगठित एवं प्रभावी प्रबंधन पद्धतियों को अपनाने पर बल दिया। अधिवक्ता पीयूष चौधरी ने मुख्य वक्ता सुश्री कोमल सी. मित्तल, संस्थापक – यूनिडिफ कंसल्टिंग (UNIDIF Consulting) का परिचय कराया। उन्होंने बताया कि सुश्री मित्तल ने यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर, यूनाइटेड किंगडम से इंटरनेशनल बिज़नेस में एमएससी की डिग्री प्राप्त की है। यूके में अपने अनुभव के दौरान उन्होंने यह महसूस किया कि भारतीय व्यवसायियों में उच्च बुद्धिमत्ता एवं क्षमता होने के बावजूद, व्यवस्थित प्रबंधन की कमी के कारण वे अपेक्षित सफलता प्राप्त नहीं कर पाते। इसी सोच ने उन्हें भारत में छोटे व्यापारियों की दैनिक प्रबंधन समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
अपने मुख्य सत्र में सुश्री कोमल सी. मित्तल ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण प्रबंधन बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की:
एमएसएमई व्यवसायियों एवं पेशेवरों की रोज़मर्रा की चुनौतियाँ, कार्य प्राथमिकता का अभ्यास न करना एक प्रमुख समस्या, कार्य प्राथमिकता तकनीकों से उत्पादकता में वृद्धि कैसे संभव है, बेहतर समझ हेतु एक सरल व्यावहारिक अभ्यास, आइजनहावर तकनीक एवं यूनिडिफ कंसल्टिंग तकनीक का उपयोग, कार्य प्राथमिकता से कार्यक्षमता एवं उत्पादकता में सुधार, मुख्य संदेश – “व्यस्त नहीं, उत्पादक बनें”।
कार्यक्रम के अंत में एक प्रश्न-उत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने मुख्य वक्ता से सीधे संवाद किया। पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन अधिवक्ता पीयूष चौधरी द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता के उत्कृष्ट योगदान के लिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से श्री सुरेश सोनथालिया द्वारा उन्हें स्मृति-चिह्न (मोमेंटो) प्रदान किया गया।कार्यक्रम का समापन किशोर गोलछा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी वक्ताओं, आयोजकों एवं उपस्थित प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस सफल आयोजन में भारत वसानी, किशोर गोलछा, विनोद शर्मा, सांवरमल शर्मा, दिलीप गोयल, निलेश वोरा, अरुण सोनथालिया, पीयूष चौधरी, विश्वनाथ शर्मा, शांतनु घोष, शिव सुंदर अग्रवाल के साथ-साथ रश्मि ठक्कर, सतीश सिंह, पवन नरेडी, कुलजीत सिंह, संदीप अग्रवाल, संजय मिश्रा, राजेश वसानी, रॉकी, निशा साव तथा CAIT, लघु उद्योग भारती एवं जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।


No comments:
Post a Comment