Jamshedpur (Nagendra) व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में एक दिवसीय सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन जमशेदपुर जिला बार संघ के सम्मानित अधिवक्ताओं ने मिलकर किया। इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता अर्जुन सिंह पूजा में उपस्थित थे।
वहीं इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ मध्यस्थ अधिवक्ता बी उमा कामेश्वरी द्वारा स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला , महासचिव कुमार राजेश रंजन , पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व महासचिव तथा तदर्थ समिति के अध्यक्ष रहे वरिष्ठ अधिवक्ता लाला अजीत कुमार अम्बष्ट , अधिवक्ता अमित कुमार , विनोद कुमार मिश्रा , परमजीत कुमार श्रीवास्तव , अक्षय कुमार झा , संजीव कुमार झा , रविंद्र कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस भव्य सुंदर कांड कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक अधिवक्ता गण शरीक हुए। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment