Jamshedpur (Nagendra) केरल समाजम एनुअल यूथ फेस्टिवल, "अवसर 2025-26" 4 और 5 दिसंबर को केरल समाजम मॉडल स्कूल में क्लास वन से सेवन तक के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया गया था। अवसर टैलेंट, टीम वर्क और हाउस प्राइड का एक शानदार सेलिब्रेशन है। यहाँ, KSMS के चार ताकतवर हाउस - चैरिटी, होप, जॉय और पीस - प्रतिष्ठित हाउस चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से मुकाबला करते हैं। दो दिनों के इस इवेंट ने स्टूडेंट्स को कॉन्फिडेंस और क्रिएटिविटी का जोश भरा प्रदर्शन करने का एक प्लेटफॉर्म दिया। प्रिंसिपल, मिस नंदिनी शुक्ला ने पार्टिसिपेंट्स को संबोधित किया, उन्हें मोटिवेट किया और अपना बेस्ट देने के लिए प्रोत्साहित किया।
वाइस प्रिंसिपल, मिस सुजाता सिंह, मिस रीना बनर्जी और मिस्टर ए.एल. अब्राहम और रजिस्ट्रार, मिस वृंदा सुरेश भी इस मौके पर मौजूद थे। केरल समाजम स्कूल के स्टूडेंट्स ने सोलो डांस, काव्य पाठ, इंग्लिश और हिंदी एलोक्यूशन, डेक्लेमेशन, वेस्टर्न सोलो सॉन्ग और क्विज़ जैसे कई इंटर-हाउस कॉम्पिटिशन में अपनी काबिलियत दिखाई। "टाइमलेस टेपेस्ट्री" थीम पर आधारित एक शानदार रैंपवॉक ने इवेंट में चार चांद लगा दिए। फेस्ट प्राइज़ डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी के साथ खत्म हुआ। रनर-अप पोजीशन "पीस हाउस" ने जीती, और ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी "जॉय हाउस" ने जीती।
स्कूल मैनेजमेंट के सपोर्ट और गाइडेंस से जूनियर एक्टिविटी इंचार्ज, मिस पायल रॉय, और सीनियर एक्टिविटी इंचार्ज, मिस शालिनी कुमार के अच्छे सपोर्ट से यूथ फेस्टिवल को सफलतापूर्वक कंडक्ट करने में कामयाब रही।

No comments:
Post a Comment