Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन को दुःखद एवं मर्मांतक बताया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि उनसे अभी काफी उम्मीदें थीं। इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के साथ वे एक कुशल प्रबंधक थे। जमशेदपुर की जनसुविधा ज़रूरतों के पर्याय व्यक्तित्व के नहीं रहने से सुधार के प्रयासों को धक्का लगा है। वहीं स्वर्णरखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय ने भी टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
आशुतोष राय ने कहा कि ऋतुराज जी उनके अभिभावक के समान थे। वह निज संबंधों के प्रति बेहद सजग, उदार और मददगार की भूमिका में सदैव खड़े रहते थे। उन्होंने कहा कि शहर का विकास कैसे हो, लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं कैसे मुहैया कराई जाएं, इसे लेकर वह लगातार काम कर रहे थे। उनके असामयिक निधन से विकास कार्यों पर असर पड़ेगा।

No comments:
Post a Comment