Jamshedpur (Nagendra) जेल चौक के समीप सड़क में मोबिल गिरने से कई दो पहिया वाहन चालक फिसल कर गिरे जिसमें कई जख्मी भी हो गए। मौके पर मौजूद झामुमो नेता उज्ज्वल दास और वाजिब अली ने मोबिल फिसलन वाले जगह पर मिटी देकर दुर्घटना से लोगों को बचाने का काम किया।
साथ ही उज्ज्वल दास ने सड़क पर मोबिल गिरने और दुर्घटना होने की खबर की सुचना डीटीओ को दिया। उसके बाद डीटीओ ने अपने विभाग के कर्मचारियों को शीघ्र वस्तु स्थिति से अवगत होने के लिए मौके पर भेजने का काम किया।

No comments:
Post a Comment