Jamshedpur (Nagendra) जिला बार भवन के प्रथम तले पर जिला बार संघ के संयुक्त सचिव संजीव रंजन बरियार के द्वारा साईं भजन सह भगवान भोलेनाथ के पूजन का कार्यक्रम रखा गया। प्रत्येक वर्ष की भांति यह कार्यक्रम आज भी काफी हर्षोल्लास के साथ बनाया गया। नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने के लिए सकारात्मक सोच रखने वाले अधिवक्ताओं ने काफी संख्या में इस भजन कार्यक्रम में भाग लिया । उसके उपरांत भोग वितरण का कार्यक्रम किया गया।
मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में अधिवक्ता समरेंद्र प्रताप सिंह , मुकेश कुमार सिन्हा , अक्षय कुमार झा, राजेश कुमार ,विनय कुमार पांडे ,दिनेश कुमार पांडे ,बामशंकर ओझा ,नवनीत कुमार के साथ-साथ लगभग 200 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे । वहीं आगामी 23 दिसंबर 2025 को दिन मंगलवार के दिन इस वर्ष का अंतिम न्यायालय कार्य के लिए खुला हुआ है। उस दिन सभी अधिवक्ता मिलकर बजरंगबली की पूजा अर्चना करेंगे और सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा तथा नकारात्मक सोच से हटकर सकारात्मक सोच की तरफ सभी अधिवक्ता ध्यान देंगे जिससे समाज का सर्वांगीण विकास हो सके।

No comments:
Post a Comment