Upgrade Jharkhand News. जड़ी बूटियां के विशेषज्ञ वैद्य कैलाश महतो नहीं रहे और 94 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। उनके बेटे डॉक्टर मनु के अनुसार कल शनिवार सुबह दस बजे बारीडीह बाजार स्थित आवास से अंतिम यात्रा शुरू होगी और स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में संस्कार किया जाएगा।
बेटे ने बताया कि गत दो दिसंबर को जांघ की हड्डी टूटने के कारण अस्पताल में इलाजरत थे और गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी हो गई। सब कुछ सामान्य था और शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे हृदय आघात हुआ। टीएमएच ले जाया गया और वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पार्थिव शरीर को टीएमएच में रखा गया है। उनके शौक में कल बारीडीह बाजार झोपड़ी लाइन की दुकानें बंद रहेगी।
क़ौमी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने निधन पर शोक जताया है। उनके अनुसार कैलाश महतो का जीवन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा। ग्रामीण परिवेश से सपने लेकर शहर में पहुंचे और संघर्ष से उन्होंने एक बड़ा मुकाम पाया। उनके नेतृत्व में रामनवमी का अखाड़ा निकलता रहा है। वे अच्छे माहिर उस्ताद थे और इलाके के युवाओं को लाठी तलवार भांजना सिखाते थे। बारीडीह मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष और संरक्षक रहे और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे।

No comments:
Post a Comment