- इंटर चर्च क्रिसमस मिलन समारोह संपन्न
Upgrade Jharkhand News. सेंट जोसेफ महागिरजाघर के तत्वावधान में शनिवार की शाम को इंटर चर्च क्रिसमस मिलन समारोह 2025 का आयोजन हुआ। इसकी शुरुआत रोमन कैथोलिक बिशप रेवरेंड तेलेस्फोर टोप्पो, मो वारिस, पंडित मनमोहन चौबे, कुलबिंदर सिंह, पास्टर मनोज चरण, फादर एडवर्ड सलदाना, बहन राजवंती द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। पवित्र बाइबिल ग्रंथ से परमेश्वर का वचन और सुसमाचार बेल्डीह बैपटिस्ट चर्च के पास्टर मनोज चरण ने सुनाया।
जमशेदपुर के धर्माध्यक्षबिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने कहां की हम सभी इस सृष्टि में सहयात्री हैं। भले ही हम अलग धर्म पंथ से हैं परंतु सभी धर्म की आध्यात्मिकता हमको जोड़ती है। पूरी दुनिया में प्रभु यीशु मसीह का संदेश शांति, प्रेम, करुणा, दया, क्षमा का संसार रहे। हर मसीही की यही जिम्मेदारी है भले ही कितनी विपरीत स्थिति हमें जीवन में झेलनी पड़े।
इस मौके पर सनातन धर्मी पंडित मनमोहन चौबे, अल कबीर मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के वाइस प्रिंसिपल मोहम्मद वारिस, ब्रह्मकुमारी मिशन की बहन रजवंती और अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने धर्म के सार की सार्थकता पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन पेरिस काउंसिल की वॉइस प्रेजिडेंट ब्रदर राकेश ने दिया। इस मौके पर मर्सी नर्सिंग की छात्राओं और सेंट जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रभु के आगमन की महिमा पर भावनामय नृत्य की प्रस्तुति दी।
क्रिसमस कैरोल इमानुएल बैपटिस्ट चर्च सीताराम डेरा, सेंट जोसेफ महागिरजाघर गोलमुरी, सीएनआई सेंट जॉर्ज चर्च बिष्टुपुर की मंडली में कैरोल सिंगिंग किया। इसका संचालन बहन मनीषा एवं सबरीना ने किया। इसके सफल आयोजन में पास्टर अरुण बारवा, सिस्टर निधि, पास्टर एलिएजर टोप्पो, सिविल सैमुअल, जोसेफ अरुण, रवि जोसेफ, बिमल लकड़ा, हेमा लकड़ा, सिरिल डेविड, मनीषा, सबीना, लॉयड स्मिथ, हेस्केट आदि की सराहनीय भूमिका रही। मेहमानों का स्वागत विकर जनरल फादर अल्वीन तथा प्रार्थना पल्ली पुरोहित फादर एडवर्ड सलदाना ने किया। समापन क्रिसमस एवं नए साल की बधाई तथा केक कटिंग के साथ हुआ।



No comments:
Post a Comment