Mumbai (Chirag) पहली बार भारत आज़ादी से पहले के दौर की कुछ छुपी हुई सच्चाइयों को बड़े पर्दे पर देखने जा रहा है। नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक अभिजीत मोहन वरंग की फिल्म आख़िरी सवाल की मुहूर्त झलकियां रिलीज़ हो चुकी हैं, जिनमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की एक झलक देखने को मिलती है और उस कहानी की शुरुआत होती है, जो हमारी किताबों में कभी नहीं पढ़ाई गई। सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म पहली बार ऐसे विषय को सामने लाने जा रही है, जो अब तक देखा और सुना नहीं गया, और दर्शकों को इतिहास के उन पहलुओं से रूबरू कराएगी जो लंबे समय तक अनकहे रहे हैं।
मुहूर्त झलकियां रिलीज़ होने के साथ ही आख़िरी सवाल की पूरी टीम में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है, क्योंकि अब इस सिनेमाई सफर की ऑफिशियल शुरुआत हो चुकी है। यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है और बिना किसी पक्षपात के सच को सामने रखने की कोशिश करती है। अपने आप में यह फिल्म इस बात की गवाही देती है कि सिनेमा में वह ताकत है जो सच्चाई को सामने लाकर लोगों तक पहुंचा सकता है।यह फिल्म भारत के इतिहास की उस बेहद अहम बैठक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने देश के भविष्य की दिशा बदल दी। इसकी कहानी आम ऐतिहासिक कहानियों से अलग है और उन सच्चाइयों को सामने लाती है, जो किताबों में कभी नहीं पढ़ाई गईं।
अभिजीत मोहन वारंग एक निर्देशक हैं, जिन्होंने साल 2021 में मराठी ड्रामा फिल्म पिकासो से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म के लिए उन्हें 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में स्पेशल मेंशन (फीचर फिल्म) से सम्मानित किया गया। इसके बाद से वह मराठी और हिंदी सिनेमा में लगातार अच्छी और दमदार फिल्में बना रहे हैं। उनकी चर्चित फिल्मों में देजा वू, प्रेम प्रथा धूमशान, पिकोलो और शॉर्ट फिल्म वर्चुअल रियलिटी शामिल हैं। निर्विकार फिल्म्स और निखिल नंदा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही आख़िरी सवाल का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक अभिजीत मोहन वारंग कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण निखिल नंदा और उज्ज्वल आनंद ने किया है। इसकी कहानी उत्कर्ष नैथानी ने लिखी है, जबकि डॉ. दीपक सिंह और प्रेरणा अरोड़ा इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं।

No comments:
Post a Comment