Upgrade Jharkhand News. जमालपुर (जुलूमटाड़) क्षेत्र में आज भी मुख्य सड़क के नाम पर केवल कच्चा रास्ता ही मौजूद है। बरसात के दिनों में यह रास्ता कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के लिए यह रास्ता किसी चुनौती से कम नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर एक गली में पीसीसी सड़क बन सकती है तो पूरे जमालपुर (जुलूमटाड़) क्षेत्र की गलियों में समान रूप से विकास कार्य क्यों नहीं हो सकता वर्षों से सड़क निर्माण की मांग करने के बावजूद जनप्रतिनिधियों और नगर प्रशासन ने इस ओर गंभीरता नहीं दिखाई। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं।
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि नगर निकाय चुनाव से पहले पूरे जमालपुर (जुलूमटाड़) क्षेत्र की सभी गलियों में पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाए, ताकि लोगों को स्थायी राहत मिल सके।अब देखना यह है कि नगर प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस जायज मांग पर कब तक ध्यान देते हैं, या फिर कच्चा रास्ता ही जमालपुर (जुलूमटाड़) क्षेत्र की पहचान बना रहेगा।

No comments:
Post a Comment