Guwa (Sandeep Gupta) बड़ाजामदा बस स्टैंड के पास अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर समाजसेवियों द्वारा पूरी सब्जी और बूंदिया का वितरण किया गया। इस अवसर को दीपावली की तरह उत्सव के रूप में मनाया गया। समाजसेवी शंभू हाजरा ने बताया कि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह भोग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं और आम लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जा सके।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आज संध्या समय श्री हनुमान मंदिर में 1008 मिट्टी के दीप जलाकर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बनेगा। कार्यक्रम में शंभू हाजरा, संतोष प्रसाद, हंसराज अग्रवाल, उर्वी अग्रवाल, राजेश ठाकुर, प्रकाश गुप्ता, जितेन गुप्ता, रामलाल गुप्ता, मिंटू अग्रवाल, राजा तिर्की, गोवर्धन चौरसिया, सुनील प्रसाद चौरसिया, मकसूद खान, पंकज पांडे, रामप्रवेश ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment