Guwa (Sandeep Gupta) 2001 बैच के छात्रों ने गुवा के ठाकुरा गांव स्थित कारों नदी के तट पर मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन कर आपसी मेल-मिलाप का आनंद लिया। वर्षों बाद एक-दूसरे से मिलने का अवसर पाकर सभी छात्र बेहद उत्साहित और भावुक नजर आए। वर्ष 2001 में पढ़ाई पूरी करने के बाद कोई छात्र रोजगार के सिलसिले में बिहार, कोई दिल्ली तो कई छात्र विदेश चले गए थे, जिससे सभी एक-दूसरे से बिछड़ गए थे।
लंबे अंतराल के बाद सभी पुराने साथियों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से इस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। खास बात यह रही कि इस अवसर पर दो छात्र सऊदी अरब एवं दुबई से विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे, जिससे समारोह और भी यादगार बन गया। सभी छात्रों ने एकजुट होकर बीते स्कूल जीवन की यादें ताजा कीं और पुराने किस्सों को साझा करते हुए भावुक हो गए। मिलन समारोह के दौरान छात्रों ने साथ बैठकर भोजन किया, संगीत का आनंद लिया तथा एक-दूसरे के साथ समय बिताया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर नृत्य किया और इस खूबसूरत पल को यादगार बनाया।
साथ ही सभी साथियों ने यह संकल्प लिया कि आने वाले वर्ष 2027 में भी इसी तरह एकजुट होकर पुनः मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा, ताकि दोस्ती और आपसी संबंधों की यह डोर हमेशा मजबूत बनी रहे। इस मौके पर सऊदी से लाल मोहम्मद, दुबई से साहिल, सुबोध, ज्ञान गुप्ता, अनिल, शैलेंद्र, धर्मेंद्र रजक, संजय प्रजापति, राजेश गुप्ता, मंगल, सुबोध, गणेश मिश्रा, लाल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment