Guwa (Sandeep Gupta) गुवा थाना क्षेत्र के गोरख नगर बस्ती से लापता हुए दोनों नाबालिग बच्चे भटकते हुए चक्रधरपुर पहुंच गए, जहां रेलवे कर्मचारी की सतर्कता से उनकी पहचान हुई और उन्हें सुरक्षित उनके माता-पिता के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर झंडा दिखाने वाले रेलवे कर्मचारी ने दोनों बच्चों को संदिग्ध अवस्था में देखा, जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान बच्चों ने अपना घर गुवा, गोरख नगर बताया और अपने पिता का मोबाइल नंबर भी दिया। इसके बाद रेलवे कर्मचारी ने तुरंत उनके पिता से संपर्क कर चक्रधरपुर बुलाया।
मौके पर पहुंचने पर दोनों बच्चों को सकुशल उनके माता-पिता को सौंप दिया गया। बच्चों के सुरक्षित मिलने की सूचना मिलते ही परिवार ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि दोनों नाबालिग बच्चे रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे गुवा रेलवे स्टेशन से गुवा–टाटानगर जाने वाली ट्रेन में सवार होकर चले गए थे। बच्चों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। बाद में लोगों से जानकारी मिली कि बच्चों को गुवा रेलवे स्टेशन पर देखा गया था, जिसके बाद चक्रधरपुर पहुंचने की आशंका जताई गई। काफी खोजबीन के बावजूद जब बच्चों का पता नहीं चला तो परिजनों ने रात 9:00 बजे गुवा थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। बच्चों के सुरक्षित मिलने से परिवार सहित स्थानीय लोगों ने रेलवे कर्मचारी की सराहना की।

No comments:
Post a Comment