Guwa (Sandeep Gupta) किरीबुरू थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रोस्पेक्टिंग हाटिंग बस्ती निवासी 2018 के वारंटी समीर दास, पिता स्वर्गीय सुकरा दास को किरीबुरू पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वारंटी अपने घर पर मौजूद है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को उसके आवास से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार समीर दास लंबे समय से फरार चल रहा था और वर्ष 2018 से उसके खिलाफ वारंट लंबित था।
गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। किरीबुरू पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त संदेश गया है। पुलिस ने बताया कि फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।




































No comments:
Post a Comment