Guwa (Sandeep Gupta) ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग तथा भाजपा की पूर्व सांसद गीता कोड़ा एवं जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी की पहल से गुवा थाना क्षेत्र के लौवा गांव में नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इससे वर्षों से अंधकार में रह रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। ज्ञात हो कि ब्रिटिश काल से बसे लौवा गांव के ग्रामीण अब तक बिजली सुविधा से वंचित थे और मानो डीबरी युग में जीवन यापन कर रहे थे। शाम होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता था और सुरक्षा कारणों से लोग अपने-अपने घरों में कैद हो जाते थे। ग्रामीणों की यह समस्या वर्षों पुरानी थी। हर चुनाव में नेता गांव आकर बिजली सुविधा का आश्वासन देते थे, लेकिन गांव आज तक रोशन नहीं हो सका था।
ग्रामीणों एवं गांव के मुंडा की मांग को गंभीरता से लेते हुए भाजपा की पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने गांव को रोशन करने का आश्वासन दिया था। इसके तहत गांव में सर्वे एवं समन्वय की जिम्मेदारी नोवामुंड़ी भाग एक की जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी को सौंपी गई। आज शुक्रवार को नुईया गांव के मुंडा दुरसू चाम्पिया, ठाकुरा गांव के मुंडा दामु चाम्पिया एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिप सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ने कहा कि गांव में नया ट्रांसफार्मर लगने का पूरा श्रेय गांव के मुंडा एवं ग्रामीणों को जाता है, जिनकी पहल और लगातार प्रयास से यह कार्य संभव हो सका।





































No comments:
Post a Comment