Guwa (Sandeep Gupta) नए साल 2026 के स्वागत की तैयारियों को लेकर गुवा क्षेत्र पूरी तरह उत्सव के रंग में रंग चुका है। गुवा की विभिन्न बस्तियों एवं कॉलोनियों में रंग-बिरंगी लाइटें लगाकर आकर्षक सजावट की जा रही है। घरों के साथ-साथ दुकानों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों को भी रोशनी से सजाया गया है, जिससे शाम ढलते ही पूरा इलाका जगमगाने लगता है।स्थानीय लोगों में नए साल को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
युवाओं और सामाजिक संगठनों की ओर से सजावट के साथ-साथ नववर्ष समारोह की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। 31 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी में 12:00 बजेगा, वैसे ही आतिशबाजी कर नए साल 2026 का भव्य आगाज किया जाएगा। इस दौरान लोग नाचते-गाते एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देंगे और केक काटकर खुशियां साझा करेंगे। कई कॉलोनियों में सामूहिक रूप से कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना बनाई जा रही है।नए साल के अवसर पर बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है। केक, सजावटी सामान, लाइट और उपहारों की खरीदारी के लिए लोग बाजारों का रुख कर रहे हैं।
दुकानदारों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी नए साल को लेकर अच्छी बिक्री की उम्मीद है।वहीं, स्थानीय लोग नए साल के जश्न के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और सुरक्षित तरीके से आतिशबाजी करने की बात कही जा रही है। कुल मिलाकर, गुवा में नए साल 2026 के स्वागत को लेकर खुशी, उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है।


No comments:
Post a Comment