Guwa (Sandeep Gupta) सेल गुवा बीएसएल में आज छह कर्मियों के सेवा निवृत्त होने के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक (CGM) सी. बी. कुमार ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना की आज जिन कर्मियों ने अपनी दीर्घकालीन सेवाएं पूर्ण कर सेवा निवृत्ति ग्रहण की, उनके नाम इस प्रकार हैं—अनूप कुमार नाग, कोंद्रो पुर्ति, सुरेंद्र बिरुआ, संतोष बाखला, बिनोद कुमार पांडे एवं मंगल सिंह पुर्ति।
सीजीएम सी. बी. कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इन सभी कर्मियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से कार्य करते हुए सेल गुवा की प्रगति में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का अंत नहीं, बल्कि एक नए और सकारात्मक अध्याय की शुरुआत है सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी सेल गुवा प्रबंधन, अधिकारियों एवं अपने सहकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यहां कार्य करने का अवसर मिला, यह उनके जीवन की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है। सम्मान समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें सेल गुवा के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment