Guwa (Sandeep Gupta) बड़ाजामदा ओपी कांड संख्या 35/25 के प्राथमिक अभियुक्त अजय भुइयां उर्फ चिंपैंजी, पिता सूरज भुइयां, निवासी बड़ाजामदा टोला, इंदिरा कॉलोनी, थाना गुवा (बड़ाजामदा ओपी), जिला पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के विरुद्ध न्यायालय चाईबासा से जारी इस्तेहार प्राप्त हुआ। न्यायालय के आदेश के आलोक में उक्त इस्तेहार को 06.01.2026 को विधिवत रूप से तामील किया गया।
न्यायालय द्वारा निर्देश दिया गया है कि अभियुक्त दिनांक 06.02.2026 से पूर्व न्यायालय में आत्मसमर्पण करे। निर्धारित तिथि तक आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की–जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment