Guwa (Sandeep Gupta) मंगलवार को गुवा के जाटा हाटिंग बस्ती में 14 जनवरी को मनाए जाने वाले मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बस्ती के समाजसेवी दीनबंधु भंज ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व को पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक के दौरान पर्व के सफल आयोजन हेतु कमेटी का गठन किया गया। मुख्य कमेटी में अध्यक्ष दीनबंधु भंज, उपाध्यक्ष गोमा लोहार, सचिव सोनू महापात्रो, सह सचिव शंकर दास, कोषाध्यक्ष पंकज पान एवं सह कोषाध्यक्ष रोहित लोहार को चुना गया।
वहीं महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिला कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष शिवानी गोप, उपाध्यक्ष सरस्वती देवी, सचिव सिम्मी दास, सह सचिव तुलसी सिंह, कोषाध्यक्ष सावित्री देवी एवं सह कोषाध्यक्ष रानी देवी को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई। निर्णय लिया गया कि 13 जनवरी को मां टुसू प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। 14 जनवरी को बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 15 एवं 16 जनवरी को पारंपरिक फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
वहीं 16 एवं 17 जनवरी को लड़कियों एवं महिलाओं के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अंत में 18 जनवरी को मां टुसू प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धा एवं उल्लास के साथ किया जाएगा। बैठक में बड़ी संख्या में बस्ती के पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर पर्व को सफल बनाने का संकल्प लिया।

No comments:
Post a Comment