Jamshedpur (Nagendra) आज के दिन शिक्षा और उपचार दोनों ही साधारण आदमी के बस से बाहर हो चुका है, ऐसे में रेड क्रॉस सोसाईटी एवं राम मनोहर लोहिया नेत्रालय आशा की किरण है, जो ऐसे सैकड़ों लोगों के जीवन में नेत्र शिविर के माध्यम से पिछले 30-32 वर्षों से रौशनी का दान दे रहा है। उक्त विचार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में स्व. के. के. सिंह के स्मृति में आयोजित 800वें नेत्र ज्योति महायज्ञ के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। उन्होने कहा कि वे पिछले दो दशक से अधिक समय से इस संस्था का गतिविधियों को देख रहे हैं और इसके प्रति लगातार लोगों का बढ़ता विश्वास बताता है कि संस्था किस प्रकार अपने सेवा कार्य से लोगों के जीवन में बदलाव ला रही है। उन्होने कहा कि यहां सेवा दे रहे चिकित्सक पिछले दो दशकों से अधिक समय से लगातार सेवा कार्यों में लगे हैं और सही मायने में ऐसे ही चिकित्सकों को भगवान का दर्जा प्राप्त है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक अभीजीत अविनाश नानोती ने कहा कि यहां आकर सेवा के इस आयाम से लोगों को मिल रहे लाभ को देखकर खुशी होती है। उन्होने कहा कि इस संस्था के साथ जेसीएपीसीपीएल का जुड़ाव है और यहां अपने सीएसआर माध्यम से जुड़कर संतुष्टि होती है कि हम उन लोगों की सेवा से जुड़े हैं, जिन्हें सही मायने में जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान 258 नेत्र ऑपरेशन से जुड़ी नेत्र ज्योति महायज्ञ की पूरी टीम के सदस्यों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें चिकित्सा प्रकल्प के प्रमुख डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विनायक के साथ पारा मेडिकल से जुड़े रबीन्द्र प्रसाद, अवधेश कुमार सिंह, कुन्दन प्रसाद, रानो टुडू, अभिलिप्सा, रिया कुमारी, रागिनी साह, दासमति जामुदा, देवला रानी टुडू, राधेश्याम कुमार, तरन्नुम को मुख्य रूप से प्रमाण पत्र के साथ शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं डॉ. पूनम सिंह ने नेत्र रोगियों के प्रति अपने उद्गार रखे। शिविर के सम्बन्ध में जानकारी रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने दिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जिसमें समाजसेवी कृष्ण मुरारी गुप्ता ने सम्मानित किया। राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने अतिथियों का स्वागत भाषण किया। धन्यवाद ज्ञापन शिविर संयोजक व के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन के ट्रस्ट विकास सिंह ने किया एवं उन्होने नेत्र शिविर को सफल बनाने वाले प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से जुड़े सभी का आभार प्रकट किया।
अतिथियों ने ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों को चश्मा पहनाया व दवा प्रदान किया। के. के. एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से सभी नेत्र रोगियों को उपहार स्वरूप एक एक कम्बल प्रदान किया। ऑपरेशन के पश्चात नेत्र रोगियों को विदाई के अवसर पर रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष व अनुमंडल पदाधिकारी अर्णव मिश्रा ने उपस्थित होकर नेत्र रोगियों का हाल चाल जाना एवं अपने हांथों से कुछ नेत्र रोगियों के पट्टी खोले व चश्मा पहनाया साथ ही उन्हें दवा व उपहार स्वरूप कम्बल प्रदान किया। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने सभी नेत्र रोगियों के विदाई होने के पश्चात सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिविर के सफलता पूर्वक सम्पूर्ण होने की घोषणा की।



No comments:
Post a Comment