Guwa (Sandeep Gupta) शुक्रवार को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भूयान ने नेताजी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। तत्पश्चात विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भी नेताजी के तस्वीर पर पुष्पांजलि की अर्पित की। आज के प्रमुख वक्ता के रूप में शिक्षक राजेश राम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 ओडिशा के कटक में हुआ। । सुभाष चंद्र बोस ने ब्रिटिश शासन से भारत को आजाद कराने के लिए ‘आज़ाद हिंद फ़ौज’ का गठन किया और ‘जय हिंद’ एवं ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा दिया, जो देश की स्वतंत्रता संग्राम में बहुत कामगार रही ।
विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भूयान ने अपने वक्तव्य में बताया कि सुभाष चंद्र बोस भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी थे जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने हम सभी को नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने, समाज ,देश एवं राष्ट्र के लिए भी समर्पित रहने का आह्वान किया। धन्यवाद ज्ञापन संगीत शिक्षक अरविंद ठाकुर ने किया। तकनीकी सहायता में शिक्षक ब्रजेश पांडे का साथ अन्तरा चौधरी ने दिया। कार्यक्रम के रूपरेखा बनाने में सी.सी.ए प्रभारी डी.के देव. का कार्य सराहनीय रहा। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं राष्ट्रगान गाकर किया गया।
No comments:
Post a Comment