Guwa (Sandeep Gupta) मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बुधवार 14 जनवरी को गुवा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों एवं नदी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गुवा के बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में अहले सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं को विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते देखा गया। इसके अलावा कारो नदी में श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आस्था की डुबकी लगाई। मकर संक्रांति पर्व को लेकर बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। बुधवार को एकादशी होने के कारण मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के बीच हलवा का वितरण किया गया, जबकि गुरुवार को खिचड़ी भोग के साथ चूड़ा-दही एवं तिलकुट वितरण की तैयारी की गई है।
मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस सहित विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए, जिसका बच्चों ने खूब आनंद उठाया। धार्मिक माहौल को और भक्तिमय बनाने के लिए मिथिला के जनकपुर से आए पांच पुरोहितों के साथ आचार्य रोशन झा के नेतृत्व में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिरस में डूब गया। संध्या के समय मंदिर कमेटी की ओर से भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बच्चों के लिए बूगी-बूगी डांस प्रतियोगिता भी रखी गई है, जिसका परिणाम गुरुवार को घोषित कर बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। मकर संक्रांति मेले में उमड़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए गुवा पुलिस को लगातार गश्त करते देखा गया। मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुदीप दास के साथ समीर पाठक, मुकेश लाल, गणेश दास, रेणु देवी, राजा बिहारी, राजा महापात्रो, हरजीवन कश्यप, भानु चंद्र दास, संतोष बेहरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment