Guwa (Sandeep Gupta) 14 जनवरी 2026 को राजीव रंजन (कमांडेंट) 26वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दिशा-निर्देशानुसार निरीक्षक/जीडी सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, समवाय अधिकारी बी/26वीं बटालियन के नेतृत्व में ग्राम रातामाती में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निखिल कुमार पाल, उपनिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं कांडे नाग (मुखिया, रातामाती) विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु स्कूली बच्चों के बीच पेन, पेंसिल, रबर, नोटबुक, ज्योमेट्री बॉक्स एवं स्कूल बैग का वितरण किया गया। वहीं ग्रामीणों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पानी का ड्रम, कंबल, छाता, सोलर लाइट, पतीला, टीन शीट सहित कृषि उपयोगी बीज जैसे मक्का, करेला, उड़द, बीन्स फली एवं टमाटर के बीज भी वितरित किए गए। खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बच्चों को क्रिकेट बैट व बॉल, वॉलीबॉल नेट व बॉल, फुटबॉल एवं फुटबॉल नेट जैसी खेल सामग्री प्रदान की गई।
इस दौरान निरीक्षक/जीडी सत्येन्द्र कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों से नक्सलियों के बहकावे में न आने की अपील की तथा बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजकर उच्च शिक्षा दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल हर परिस्थिति में उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है।

No comments:
Post a Comment