Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa उसरूईयां गांव में सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम व मेडिकल कैंप आयोजित CRPF organised civic action programme and medical camp in Usruiyan village.

 


Guwa (Sandeep Gupta) पुलिस उपमहानिरीक्षक (परिचालन) चाईबासा विनोद कार्तिक की अध्यक्षता में ग्राम उसरूईयां स्थित अस्थायी कैंप परिसर में सीआरपीएफ की एफ/197 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुरेश कुमार (कमांडेंट-197 बटालियन), ओमजी शुक्ला (कमांडेंट-193 बटालियन), विजय कुमार (मुख्य चिकित्साधिकारी-197 बटालियन) एवं प्रमेन्द्र नारायण (द्वितीय कमान अधिकारी-197 बटालियन) की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन का नेतृत्व निरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी, कंपनी कमांडर एफ/197 बटालियन ने किया। 


कार्यक्रम के तहत ग्राम उसरूईयां के जरूरतमंद ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। महिलाओं को साड़ियां, बेडशीट, स्टील प्लेट, कटोरी, गिलास, चम्मच, मच्छरदानी एवं पानी की स्टील बाल्टी दी गई। बुजुर्गों को कंबल, गमछा, लुंगी, फावड़ा, दराती, सोलर लैंटर्न व रेडियो उपलब्ध कराए गए। युवाओं व बच्चों को खेल सामग्री के रूप में ट्रैक सूट, वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट एवं फुटबॉल प्रदान किए गए, जबकि स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, पेंसिल, रबर, शार्पनर सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। मेडिकल कैंप में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बीमार ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर जीवनरक्षक दवाओं का वितरण किया गया। सामग्री वितरण के उपरांत सभी उपस्थित ग्रामीणों को भोजन भी कराया गया।


इस अवसर पर डीआईजी विनोद कार्तिक एवं कमांडेंट सुरेश कुमार ने ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और नक्सलवाद के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्कूली बच्चों को देश का उज्ज्वल भविष्य बताते हुए शिक्षा और खेल में लगनशील रहने का संदेश दिया तथा आश्वस्त किया कि सीआरपीएफ सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है और झारखंड को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम से स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष और संतोष का माहौल देखा गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.