Guwa (Sandeep Gupta) राजीव रंजन, कमांडेंट 26वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दिशा-निर्देशानुसार ग्राम गुंडीजोरा में सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत एक निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैंप का नेतृत्व डॉक्टर ऋषभ शेखर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी 26वीं बटालियन, सुबीर कुमार मंडल, सहायक कमांडेंट (समवाय अधिकारी) एवं सत्येंद्र कुमार मिश्रा, निरीक्षक/जीडी बी/26वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सिविल पुलिस की ओर से गंगा राम होंहागा (मुंडा) एवं चंपई किस्कू की भी उपस्थिति रही।
मेडिकल कैंप में ग्राम गुंडीजोरा, रातामाटी, टोयबो एवं मिर्चीकुदर के ग्रामीणों के जरूरतमंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच के उपरांत मरीजों को आवश्यक दवाइयां निःशुल्क वितरित की गईं। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सीआरपीएफ द्वारा किए गए इस जनहितकारी प्रयास की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए लाभकारी बताया। सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से सीआरपीएफ लगातार दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जनकल्याण से जुड़े कार्य कर रही है।

No comments:
Post a Comment