Guwa (Sandeep Gupta) 26वीं बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमाण्डेन्ट राजीव रंजन के दिशा-निर्देश में ए/26 बटालियन के कम्पनी कमाण्डर ओम प्रकाश (सहायक कमाण्डेन्ट) के नेतृत्व में झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा वन क्षेत्र स्थित अति नक्सल प्रभावित गांव कलयता में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुदूरवर्ती गांव कलयता के स्थानीय नागरिकों एवं जरूरतमंद परिवारों को घरेलू उपयोग हेतु पानी के ड्रम वितरित किए गए।
वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय, कलयता के विद्यार्थियों को स्कूल बैग, कॉपी, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल, रबर एवं बॉल पेन प्रदान किए गए, जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह देखा गया। इस अवसर पर ए/26 बटालियन के कम्पनी कमाण्डर ओम प्रकाश (सहायक कमाण्डेन्ट) के साथ 26वीं बटालियन के एड्ज्यूटेंट अरविन्द कुमार रजक, निरीक्षक/जीडी अमरेश सिंह, राज्य पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक जूलियस इक्का, गांव मुंडा निर्मल सिद्धू सहित प्राथमिक विद्यालय कलयता की प्रधानाध्यापिका मंजू बिरुवा एवं अन्य सहायक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों, स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा। उपस्थित लोगों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा संचालित इस पहल को जनकल्याणकारी बताते हुए इसके लिए आभार व्यक्त किया।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment