Guwa (Sandeep Gupta) मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व के अवसर पर गुवा के जाटा हाटिंग बस्ती में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के साथ फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में खेल का उत्साह देखने को मिला। शुक्रवार देर शाम टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें फास्ट ट्रैक डीवीसी टीम और हैप्पी क्लब टीम आमने-सामने रहीं। रोमांचक मुकाबले में फास्ट ट्रैक डीवीसी टीम ने एकमात्र निर्णायक गोल दागते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं महिलाओं के फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लालजी हार्टिंग टीम एवं जाटा हाटिंग टीम के बीच खेला गया।
इस मुकाबले में लालजी हार्टिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल की बढ़त बनाकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि नोवामुंडी भाग एक की जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पूर्व मुखिया बड़ाजामदा राजा तिर्की एवं पूर्व मुखिया गुवा रामनाथ सामंत उपस्थित रहे।
अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को कप एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति की ओर से दीनबंधु भंज, सोनू महापात्रों, टिंकू दास, विजय दास, पंकज पान सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया।



No comments:
Post a Comment