Guwa (Sandeep Gupta) 18 जनवरी 2026 को राजीव रंजन, कमांडेंट 26वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशानुसार एफ/26वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा भनगांव, करमपदा (किरीबुरु) में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अरविन्द कुमार रजक (सहायक कमांडेंट) एवं मो. खान काठात (निरीक्षक/जीडी) ने किया। इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच कंबल, खेती के लिए बीज, बच्चों के लिए खेल सामग्री, स्कूल बैग, पेन, पेंसिल, छाता, ड्रम, टिन शीट तथा महिलाओं के लिए रसोई के बर्तन का वितरण किया गया।
सिविक एक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य ग्रामीणों से बेहतर संबंध स्थापित करना एवं उनके दैनिक जीवन में सहयोग प्रदान करना रहा। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद एवं सहायक उपनिरीक्षक द्वारिका प्रसाद भी उपस्थित थे। इस दौरान मो. खान काठात ने ग्रामीणों से नक्सलियों एवं आपराधिक तत्वों के बहकावे में न आने की अपील करते हुए कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं जिला पुलिस क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

No comments:
Post a Comment