Guwa (Sandeep Gupta) 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर उसे गर्भवती करने वाले आरोपी को गुवा पुलिस ने गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया है। इस संबंध में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुवा थाना क्षेत्र के लिपुंगा गांव निवासी मधुसूदन अंगरिया की 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बड़ानंदा गांव निवासी 23 वर्षीय माना अंगरिया पिछले करीब दो वर्षों से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था। इसी दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई, जिसके बाद उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी बाल अधिकार मंच से जुड़ी महिलाओं को मिलने पर वे अस्पताल पहुंचीं और पूरी जानकारी ली। इसके बाद नाबालिग लड़की के माता-पिता को बुलाकर गुवा थाना में आरोपी माना अंगरिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
एफआईआर दर्ज होने के बाद गुवा पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बड़ानंदा गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

No comments:
Post a Comment