Guwa (Sandeep Gupta) बुधवार को राजीव रंजन, कमाण्डेन्ट 26वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दिशा-निर्देशन में डी/26वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा न्यू कैम्प एरिया, किरीबुरु में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मारंगटोली, मुर्गापाड़ा, बकलहाटिंग एवं किरीबुरु क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ उठाया। चिकित्सा सहायता टीम का नेतृत्व डॉ. ऋषभ शेखर (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), 26वीं वाहिनी ने किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय निवासियों, विशेषकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था, ताकि उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श एवं निःशुल्क दवाएं सुलभ हो सकें।
इस अवसर पर राजीव रंजन (कमाण्डेन्ट, 26वीं वाहिनी), अरविंद कुमार रजक (एड्ज्युटेन्ट/सहायक कमाण्डेन्ट), महेश्वर कुमार चौरसिया (समवाय अधिकारी, डी/26वीं वाहिनी/सहायक कमाण्डेन्ट), निरीक्षक सिद्धनाथ पांडे, उपनिरीक्षक रोहित कुमार (थाना प्रभारी, किरीबुरु) के साथ-साथ पार्वती किडो (मुखिया, किरीबुरु पंचायत) एवं सुमन मुंडो (उपमुखिया, किरीबुरु पंचायत) उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने सीआरपीएफ द्वारा आयोजित इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए इसे अत्यंत लाभकारी बताया।

No comments:
Post a Comment