Guwa (Sandeep Gupta) बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे बड़ाजामदा–राउरकेला मुख्य मार्ग पर बरायबुरु आरजीएम खदान क्षेत्र के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में विपरीत दिशा से आ रहे एक हाईवा वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार बड़ाजामदा से राउरकेला की ओर जा रहा था। अचानक सामने से आ रहे हाईवा ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक उछलकर करीब 10 मीटर दूर जा गिरा। गिरने से उसका एक पैर टूट गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को किरीबुरू सेल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि घायल युवक रेलवे विभाग का कर्मचारी है। घटना की सूचना मिलने पर संबंधित विभाग एवं पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही।


No comments:
Post a Comment