Guwa (Sandeep Gupta) राजीव रंजन (कमांडेंट) 26वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दिशा-निर्देशानुसार सुबीर कुमार मंडल (सहायक कमांडेंट) समवाय अधिकारी ई/26वीं बटालियन के नेतृत्व में ग्राम थलकोबाद में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के बीच पेन, पेंसिल, रबर, नोटबुक, स्ट्रीमेन्ट बॉक्स एवं स्कूल बैग जैसी आवश्यक पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर जूलियस एक्का, सहायक उपनिरीक्षक (सिविल पुलिस) तथा विकास हुनहुंगा (मुंडा) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सीआरपीएफ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना तथा सुरक्षा बलों और स्थानीय जनता के बीच आपसी विश्वास एवं सहयोग को मजबूत करना रहा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के इस जनकल्याणकारी प्रयास की सराहना की। बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को सहयोग दिया जाता रहेगा।

No comments:
Post a Comment