Guwa (Sandeep Gupta) गुवा राम नगर के रहने वाले गुवा सेल के ठेकेदार उपेंद्र प्रसाद (उम्र लगभग 55 वर्ष) द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने से पूरे गुवा क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। यह दर्दनाक घटना शुक्रवार की है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में मातम छा गया। परिजनों के अनुसार उपेंद्र प्रसाद प्रतिदिन की तरह एलएनटी यार्ड के गोदाम में बैठकर ठेकेदारी से संबंधित कार्य कर रहे थे। शुक्रवार को भी वे गोदाम स्थित अपने कार्यालय में मौजूद थे। जब दोपहर करीब 2:30 बजे वे भोजन के लिए घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उन्हें फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें बुलाने के लिए उनका बेटा एलएनटी यार्ड पहुंचा। कार्यालय के अंदर जाने पर उसने देखा कि उपेंद्र प्रसाद मफलर के सहारे छत के हुक से लटके हुए थे।
आनन-फानन में आसपास के लोगों को बुलाकर उन्हें नीचे उतारा गया और तुरंत गुवा सेल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि उपेंद्र प्रसाद न केवल एक ठेकेदार थे, बल्कि एक समाजसेवी के रूप में भी उनकी पहचान थी। गुवा बाजार स्थित काली मंदिर के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहते थे। ऐसे में उनके द्वारा उठाए गए इस कदम से हर कोई स्तब्ध है और क्षेत्र में गहरी संवेदना का माहौल बना हुआ है।

No comments:
Post a Comment