Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa किरीबुरू के सैडल घाटी में दर्दनाक सड़क हादसा, 22 वर्षीय युवक की मौत, बस चालक फरार Tragic road accident in Saddle Valley of Kiriburu, 22-year-old youth died, bus driver absconding

Guwa (Sandeep Gupta) किरीबुरू थाना क्षेत्र के सैडल घाटी में शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रायमन मुंडा (उम्र लगभग 22 वर्ष), पिता कुसुन मुंडा, निवासी बोलानी, थाना बोलानी, जिला क्योझर (ओडिशा) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा दोपहर करीब 12.30 बजे उस समय हुआ, जब रायमन मुंडा मोटरसाइकिल से बोलानी से छोटानागरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान किरीबुरू से चाईबासा जा रही ‘श्री साई’ नामक यात्री बस ने सैडल घाटी के पास उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिर पड़ा और बस का पिछला चक्का उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 


स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को किरीबुरू सेल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में शोक का माहौल छा गया। हादसे के बाद बस चालक बस लेकर चाईबासा की ओर फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि सैडल घाटी जैसे घुमावदार और संवेदनशील क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना आम हो गया है, लेकिन प्रशासनिक सख्ती के अभाव में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। सूचना मिलते ही किरीबुरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। 


पुलिस ने बताया कि बस की पहचान कर ली गई है और फरार चालक की तलाश जारी है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, मृतक के परिजनों को जैसे ही सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.