Guwa (Sandeep Gupta) किरीबुरू थाना क्षेत्र में 26 जनवरी की दोपहर करीब 3 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना मेघाहातुबुरु जाने वाले मार्ग पर वन विभाग टावर के पास स्थित तीखे मोड़ पर हुई, जहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार किरीबुरू प्रोस्पेक्टिंग निवासी पवन करुवा अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल से किरीबुरू से बड़ाजामदा की ओर जा रहा था। उसी समय मेघाहातुबुरु सेल प्रबंधन की बस जनशताब्दी के यात्रियों को लेकर मेघाहातुबुरु की ओर लौट रही थी। जैसे ही बस वन विभाग टावर के पास तीखे मोड़ पर पहुंची, सामने से आ रही मोटरसाइकिल से उसकी आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक उछलकर बस के अंदर जा गिरे। इस दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल चालक पवन करुवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही किरीबुरू थाना प्रभारी रोहित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल नोवामुंडी टिस्को अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने पवन करुवा को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उक्त तीखे मोड़ पर सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।




































No comments:
Post a Comment