Guwa (Sandeep Gupta) गुवा में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला। हड़ताल के कारण गुवा रामनगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एवं गुवा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) की शाखाओं में ताले लटके रहे, जिससे आम उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बैंक बंद रहने के कारण जमा-निकासी, चेक क्लियरेंस, पासबुक अपडेट, ड्राफ्ट एवं अन्य बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह बाधित रहीं। बैंक बंद रहने से दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से आए खाताधारकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। कई उपभोक्ता एटीएम एवं डिजिटल माध्यमों पर निर्भर नजर आए, हालांकि शाखा से जुड़ी सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं।
बैंक कर्मियों ने बताया कि हड़ताल का मुख्य उद्देश्य सप्ताह में 5 दिन कार्य प्रणाली लागू कराने की मांग है। कर्मचारियों का कहना है कि कई सरकारी विभागों और कॉरपोरेट सेक्टर में पहले से ही 5 डे वर्किंग सिस्टम लागू है, ऐसे में बैंक कर्मियों पर भी समान कार्य प्रणाली लागू की जानी चाहिए। उनका कहना है कि इससे कर्मचारियों के कार्य-जीवन संतुलन में सुधार होगा और कार्यक्षमता भी बढ़ेगी। बैंक कर्मियों ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रह सकता है। हड़ताल के कारण गुवा क्षेत्र में बैंकिंग कार्यों पर असर पड़ा है और आम जनता को असुविधा झेलनी पड़ी।





































No comments:
Post a Comment