Guwa (Sandeep Gupta) सेल गुवा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गुवा क्षेत्र स्थित फिटनेस पार्क में आयोजित कार्यक्रम में नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक चन्द्र भूषण कुमार ने की। मुख्य महाप्रबंधक चन्द्र भूषण कुमार ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को देशभर में संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में बलिदान देने वाले सभी देशभक्त आदरणीय एवं सम्मान के पात्र हैं। हम सभी को उनके त्याग और बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुवा वासियों के लिए सेल प्रबंधन द्वारा नेताजी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और त्याग की प्रेरणा मिलती रहे। नेताजी एक महान भारतीय राष्ट्रवादी थे, जिनकी देशभक्ति ने करोड़ों भारतीयों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने नेताजी को आजाद हिंद फौज के संस्थापक के रूप में याद करते हुए उनके प्रसिद्ध नारे तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा को आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस अवसर पर सेल गुवा के दर्जनों पदाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के यूनियन कार्यालय में भी संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे सहित यूनियन पदाधिकारियों एवं सेल कर्मियों ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

No comments:
Post a Comment