- शिक्षण संस्थानों व घरों में विधि-विधान से हुई पूजा-अर्चना, पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Guwa (Sandeep Gupta) शुक्रवार को गुवा और बड़ाजामदा क्षेत्र में विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर क्षेत्र के संस्कारी संस्थानों, शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों एवं निजी घरों में मां सरस्वती की प्रतिमाओं की स्थापना कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही मंदिरों, स्कूलों और पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ देखी गई। सरस्वती पूजा के अवसर पर विद्यालयों की छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। कई स्कूलों की छोटी-छोटी छात्राएं साड़ी पहनकर अपने-अपने विद्यालय पहुंचीं और पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार मां सरस्वती की आराधना की। बच्चों ने मां से विद्या, बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद मांगा।
वहीं बड़ाजामदा क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में भी श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर धूप-दीप जलाए और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के दौरान भक्ति संगीत और मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। पूजा संपन्न होने के पश्चात विभिन्न स्थानों पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजकों द्वारा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने की व्यवस्था की गई थी। सरस्वती पूजा के इस पावन अवसर पर गुवा और बड़ाजामदा क्षेत्र में भक्ति, आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं की सुंदर झलक देखने को मिली।


No comments:
Post a Comment