बेदखली कार्रवाई की सूचना मिलते ही जाटाहाटिंग क्षेत्र के करीब 200 से अधिक पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे एकत्र होकर कंपनी की मौजूदगी का विरोध करने लगे। इस दौरान रोहित सिंह, दारा ठाकुर समेत अन्य स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सेल प्रबंधन ने वहां निवास करने वाले सभी लोगों को अपनी आवंटन सूची में शामिल नहीं किया है, साथ ही जो आवास आवंटित किए जा रहे हैं वे आकार में बहुत छोटे हैं। स्थानीय लोगों ने पूरे क्षेत्र का पुनः सर्वेक्षण कराने की भी मांग की।
इस पर जीएम (स्टेट) ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई आवंटन सूची के आधार पर ही आवास आवंटित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से विस्थापित नहीं हो रहा है, इसलिए प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बेदखली कार्रवाई आवश्यक है। स्थानीय लोगों की बातें सुनने के बाद मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने उन्हें अपनी सभी मांगें संबंधित अधिकारियों को लिखित रूप में सौंपने की सलाह दी और कहा कि आगे की कार्रवाई उपायुक्त (डीसी) कार्यालय के निर्देशों के अनुरूप की जाएगी।



No comments:
Post a Comment