Guwa (Sandeep Gupta) मकर संक्रांति पर्व को लेकर बड़ाजामदा एवं गुवा क्षेत्र में बाजार पूरी तरह से उत्सवमय नजर आ रहा है। पर्व के मद्देनज़र तिलकुट, चूड़ा, दही और गुड़ की दुकानों से बाजार सजा हुआ है, जहां खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है। मकर संक्रांति की तैयारी में खासकर महिलाओं को पूजा सामग्री की दुकानों पर कागज के नाव, फूल, धूप, दीप एवं अन्य पूजन सामग्री खरीदते हुए देखा गया।
दुकानदारों के अनुसार पर्व को लेकर मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिससे बाजार में रौनक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व 14 एवं 15 जनवरी को दो दिनों तक परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा। इस दौरान लोग स्नान-दान, पूजा-अर्चना के साथ तिलकुट, चूड़ा-दही एवं गुड़ का सेवन कर पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

No comments:
Post a Comment